चुनाव आयोग ने केंद्र की मोदी सरकार को पत्र लिखकर बजट की तारीख को आगे बढ़ाने के बारे में उसके विचार पूछे हैं। इसके लिए ईसी ने कैबिनेट सचिव प्रदीप सिन्हा को पत्र भेज दिया है और 10 जनवरी तक जवाब देने को कहा है। दरअसल, विपक्षी दलों की मांग है कि बजट पेश करने की तारीख को 1 फरवरी से आगे बढ़ा दिया जाए। इसपर चुनाव आयोग ने केंद्र का रुख जानना चाहा है। विपक्षी दलों की मांग है कि बजट 8 मार्च के बाद पेश किया जाना चाहिए यानी पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद। केंद्र सरकार का रुख जानने के बाद ही चुनाव आयोग आगे कोई फैसला लेगा। इससे पहले विपक्षी पार्टियों का एक दल तीनों इलेक्शन कमीश्नर, नसीम जैदी, ओपी रावत और एके जोटी से मिलने पहुंचा था। जिसमें कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
-
https://youtu.be/XX4NIBu9mPk
-
A ny Android project contain things such as application source code and resource files. Some are generated for you by default, while others...
No comments:
Post a Comment